बिना Coding जाने, अपनी वेबसाइट कैसे बनायें और Ads से कमाएं

-

Affiliate Disclosure: Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.

आपने देखा होगा, गूगल पर सर्च करने पर या फेसबुक पर कोई लिंक ओपन करने पर जो web pages देखते हैं, उस पर बहुत सी ads होती हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि जिनकी वेबसाइट होती है वह उन ads से पैसे कमाते हैं। यहाँ तक कि कुछ लोग तो websites को अपनी जॉब की तरह देखते हैं।

वह लोग वेबसाइट में ads के साथ साथ Amazon या Flipkart शॉपिंग के लिंक्स share करके अपनी कमाई को डबल करते हैं।

कुछ लोग यह सब पहले से जानते हैं, मगर अपनी website को स्टार्ट नहीं कर पाते, क्यूंकि वह लोग वेबसाइट बनाना नहीं जानते या उनको लगता है कि एक वेबसाइट बनाने के लिए कंप्यूटर कोडिंग करनी पड़ेगी या किसी से बनवानी पड़ेगी।

मगर क्या आप जानते हैं कि एक वेबसाइट बनाने या स्टार्ट करने के लिए आपके लिए कोडन की knowledge होना जरुरी नहीं है। यहाँ तक कि एक वेबसाइट को आप 1 क्लिक से बना सकते हैं।

वेबसाइट बनाने के बाद Google Ads या Facebook Ads के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Amazon या Flipkart के लिंक्स अपनी वेबसाइट पर शेयर करके महीने के हज़ारों रूपए कमा भी सकते हैं।

आज इस tutorial में मैं आपको बताऊंगा कि बिना किसी coding को जाने कैसे आसानी से 5 मिनट में एक वेबसाइट बना सकते हैं जैसे किसी professional ने बनाई हो।

पहले हम समझते हैं कि एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको किन चीज़ों की ज़रुरत होगी और उनको कैसे पूरा करेंगे।

1. Domain Name

Domain Name आपकी वेबसाइट का नाम होता है, जो यूनिक होता हैं। जैसे मेरी वेबसाइट का नाम studywarehouse.com, ऐसे ही आपको अपनी website के लिए एक नाम सोचना पड़ेगा और उसको खरीदना पड़ेगा। Normally एक domain name आपको 700 से 1000 रुपय एक साल का पड़ेगा।

मगर ठहरिये, मैं आपको बताऊंगा कि आप पहले साल के लिए domain name free में पा सकते हैं

2. Web Space

Webspace या Web hosting एक online space होती हैं यहाँ हमारी website के pages रखें होते हैं। Webspace आपको 3500-4000 रूपए एक साल के हिसाब से ले सकते हैं। मगर क्या आप जानते हैं अगर आप कम से कम एक साल के लिए webspace लेते हैं को webspace के साथ आप फ्री में domain name भी पा सकते हैं।

आपने देखा होगा कि ऑनलाइन बहुत सी सर्विस हैं जहाँ से आप डोमेन name और वेबस्पेस ले सकते हैं। मगर आपको एक प्लान buy करने से पहले कुछ चीज़ों को देखना चाहिए, जैसे कि

  • Service provider Zero/Free SSL सर्टिफिकेट देता हो
  • One Click WordPress option हो
  • Up-time और रिस्पांस टाइम अच्छा होना चाहिए
  • अच्छा कस्टमर सपोर्ट हो

Bluehost आपकी यह सभी चीज़ों को कम से कम price में देता है और अगर आप कम से कम एक साल के लिए कोई भी webspace प्लान लेते हैं तो आपको डोमेन नाम फ्री में पा सकते हैं।

प्लान देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक क्लिक करके देख सकते हैं

 Bluehost

आप आपके पास एक डोमेन नाम और वेबस्पेस है, अब आगे मैं बताऊंगा की अब वेबसाइट को कैसे सेटअप करें

3. WordPress इंस्टॉल करें

Bluehost पर प्लान लेने के बाद आपको एक ईमेल आएगा, जिसमें आपकी वेबसाइट की डिटेल्स होंगी।

लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने अकाउंट मैनेजमेंट पर पहुँच जायेंगे। सेटिंग्स को ओपन करने पर आपको Softaculous ऑप्शन मिलेगी, उसको ओपन करने के बाद WordPress पर क्लिक करें। अपनी वेबसाइट की डिटेल्स भरें, जैसे वेबसाइट का नाम, एडमिन का ईमेल और पासवर्ड। उसके बाद इनस्टॉल पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही 1 मिनट में आपकी वेबसाइट रेडी हो जाएगी।

वेबसाइट को कैसे मैनेज करना है, उसकी इनफार्मेशन install complete होते ही मिल जाएगी

Congratulations आपकी वेबसाइट बिना coding जाने रेडी हो गई है।

अब आपको 10-12 आर्टिकल लिखने हैं, उनको फेसबुक पर, व्हाट्सप्प पर शेयर करना है। और AdSense के लिए अप्लाई करना है। जैसे ही AdSense approve हो जायेगा, आपकी website पर Ads आनी शुरू हो जाएगी।

Amazon के लिंक शेयर करने के बाद वेबसाइट इनकम को डबल कर सकते हैं।

अगर आप full डेडिकेशन के साथ काम करें तो साल भर के 4000 रुपय तक खर्च करके महीने के हज़ारों कमा सकते हो।

अगर आपको कोई डाउट हैं तो आप मुझे मैसेज कर सकते हैं

Related Articles

Like our Article/ Blog? Can buy a Buttermilk for our team.. Click here

Share this article

-- Advertisement --

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-- Advertisement --