WhatsApp Message में Bold, Italic, Strikethrough और Monospace Text कैसे लिखें

-

Affiliate Disclosure: Every purchase made through our affiliate links earns us a pro-rated commission without any additional cost to you. Here are more details about our affiliate disclosure.

आप भी उन करोडो‌ लोगों में से एक होंगे जो WhatsApp का उपयोग करते है. WhatsApp अब मित्रों, रिश्तेदारों आदि सभी के साथ बातचीत करने का प्राथमिक साधन बन गया है. लगभग हर कोई communication के लिए WhatsApp का उपयोग करने लगा है. WhatsApp उपयोग करने में बेहद आसान और तेज है.

अपने users के लिए WhatsApp लगातार नए-नए features विकसित करते रहता है. जिससे इसे उपयोग करने में और सुविधा होती है. इस Tutorial में हम आपको WhatsApp के एक ऐसे ही नए feature के बारे में बताएंगे जो आपके संदेश को stylish बनाने के काम आता है.

आइए जानते है कि वो नया feature क्या है और इसे कैसे उपयोग किया जा सकता है?

दोस्तों, जिस नए feature कि हम बात कर रहे है वो text से संबंधित है. इस नए feature से आप अपने संदेश में Bold, Italic, Strikethrough और Monospace text लिख सकते है, और अपने संदेश को और effective और stylish बना सकते है. यदि आप भी इस नए feature को अपने संदेश में उपयोग करना चाहते है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप WhatsApp Message में Bold, Italic, Strike through और Mono space text लिख सकते है?

WhatsApp Message में Bold, Italic, Strikethrough और Monospace Text लिखने का तरीका नीचे दिया जा रहा है. आप इसे step-by-step पढे और उपयोग करेगे तो आप भी अपने WhatsApp Message में Bold, Italic, Strikethrough, और Monospace Text लिख सकेंगे.

WhatsApp Message में Bold, Italic, Strikethrough और Monospace Text लिखने का तरीका

Typing Bold text in WhatsApp

WhatsApp में Bold लिखने के लिए आपको Asterisk( * ) का उपयोग करना है. आप जिस भी शब्द/शब्द समूह को Bold लिखना चाहते है उसके आगे और पीछे Asterisk( * ) जोड‌ना है और आपका text अपने आप Bold हो जाएगा. इसे इस तरह समझ सकते है, यदि आप नमस्ते! लिखेंगे तो वह नमस्ते! लिखा जाएगा और यदि आप इसे *नमस्ते!* लिखेंगे तो वह नमस्ते! लिखा जाएगा. यानि गहरा नजर आएगा.

Typing Italic text in WhatsApp

इसी तरह आप Italic text लिख सकते है. Italic लिखने के लिए आपको Underscore( _ ) का उपयोग करना है. यदि, आप _नमस्ते!_ लिखेंगे तो वह नमस्ते! नजर आएगा. यानि थोडा‌ तिरछा जो जाएगा.

Typing Strikethrough text in WhatsApp

WhatsApp Message में Strikethrough text लिखना भी उतना ही सरल है जितना Bold और Italic लिखना. आइए जानते है, WhatsApp Message में Strikethrough text कैसे लिखे? Strikethrough text लिखने के आपको Tilde ( ˜ ) का उपयोग करना है. जो भी शब्द/शब्द समूह आप Tilde के बीच में लिखेंगे उस शब्द/शब्द समूह के बीच में एक रेखा आ जाती है जो उसे बीचो-बीच से काटती है. यदि आप सिर्फ नमस्ते! लिखेंगे तो वह साधारण नमस्ते! ही नजर आएगा और यदि आप ˜नमस्ते!˜ लिखेंगे तो वह आपको नमस्ते! नजर आएगा.

Typing Monospace text in WhatsApp

इसी तरह आप monospace text लिख सकते है. Monospace लिखने के लिए आपको 3 backticks ( “` ) का उपयोग करना है

वैकल्पिक रूप से, आप Android और iPhone पर शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं।

  • एंड्रॉइड: टेक्स्ट फ़ील्ड में आपके द्वारा दर्ज किए गए टेक्स्ट को टैप और होल्ड करें, फिर बोल्ड, इटैलिक, या अधिक चुनें। Strikethrough या Monospace चुनने के लिए अधिक टैप करें।
  • iPhone: पाठ क्षेत्र में आपके द्वारा दर्ज किए गए पाठ को टैप करें> सभी का चयन करें या चयन करें> B_I_U। फिर, बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू या मोनोस्पेस चुनें।
Related Articles

Like our Article/ Blog? Can buy a Buttermilk for our team.. Click here

Pardeep Patelhttps://pardeeppatel.com/
Hi!, I am Pardeep Patel, an Indian passport holder, Traveler, Blogger, Story Writer. I completed my M-Tech (Computer Science) in 2016. I love to travel, eat different foods from various cuisines, experience different cultures, make new friends and meet other.

Share this article

-- Advertisement --

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-- Advertisement --